तम्बी

सब दे रहे दोष हमें
जैसे उसकी कोई जुल्म नहीं
तेहरा रहे मुजरिम हमें
जैसे वो हो कोई गंगा माहि


उसीने तो हमसे इकरार की थी
ठुकराये तो हमसे बहस की थी
फिर भी हम को मना ही ली थी
आखिर में उसकी मन मानी ही जीती


लगता है मिला है कोई नया सनम
आज शायद भूल गए है हम
बताई सबको बेवफा है हम
वो मेरे जहां, वो भी नहीं है कुछ कम

अगर लगता है आपको  हम सच में बेवफा है
कितने भी  समजाये हम आपको
नहीं मानती आपकी मति
क्यों की गुजरे हुए कल और रास्ते
गवाही नहीं देती


वो बेवफा सनम ये मत सोच
हम ठूठ  गए
जिंदगी में आशा हम खो दिए
साली ये जिंदगी बहुत लम्बी है
नयी कुड़ियाँ पटाने अपनी तमिल तम्बी है










Comments